THE SLEEPING PORTER

Luxmi Prasad Devkota

 

Summary In English

 

The poem entitled ” The sleeping porter” has been written by an Indian poet Laxmi Prasad Devkota. The poem revolves round the life of a porter who works on mountains and carries the load on his back upto the snow clad peaks. The picturisation of the porter in this poem is vivid, lively and enchanting. There are four stanzas in the poem where the poet has come out with his thoughts.

The porter has twenty five kilo of load on his back to be carried to a six mile climb of the mountain. His spine is double bent due to load on his back, his loves are naked which can be seen standing on the frail frame of his body.

It looks just like the bony framework structure of a man. The porter is to carry load in winter to the peak and thus he is a posing a challenge to the nature.

The porter is wearing a black cap which is dirty and has stained mark of sweats on it. His body emits a sulphur like sour smell. His mind is very dull but he appears to be a brave man.

When climbing he goes out of breath due to heavy sweating and then his hungry. Son in the hut on the steep rock of the mountain is shivering with cold and the mother is out in search of creeper of grapes and plant that bears stings perhaps to make fire for cooking and warning.

The poet says that the porter is the proved conquer of nature who is beneath the snow clan peaks above him and the open sky covered under the lid of hight with stars all around. Being tried the porter goes in deep slumber. It seems that he is reigning king having supremacy way over the rich Kingdom of sleep, which he enjoys like a master.


कविता का सारांश

 

‘ द स्पीपिंग पोर्टर’ शीर्षक कविता एक भारतीय कवि लक्ष्मी प्रसाद देवकोटा द्वारा लिखी गई है। यह कविता एक कुली के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है जो पहाड़ों पर समान धोने का कार्य करता है । अपनी पीठ पर भार उठाये वह बर्फ से ढँकी ऊँची पहाड़ों के शिखर तक जाता है। कवि द्वारा उस कुली का अत्यंत सजीव और दिल को छू लेने वाला वर्णन किया गया है। पूरी कविता को चार्ट छंदों में बाँधा गया है जिसके माध्यम से कवि अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त करता है।

कुली की पीठ पर 25 किलो वजन का गट्ठर बँधा है जिसे उसे पहाड़ के ऊँची चोटी तक ढ़ोकर ले जाता है। चोटी तक कि उसकी यात्रा प्राय: छः मील की होती है । कुली पीठ पर भार उठाये झुककर धनुष के आकार का बन जाता है । शरीर पर उभड़ी उसकी हड्डियाँ साफ दिखाई देती है जो उसके दुर्बल काया पर खड़ी है। ऐसा लगता है जैसे कुली मात्र हड्डियों का एक पुतला है — उसमें हाड़ तो है पर मांस कम ही है मौसम की परवाह किए बिना उसे या बोझा धोना पड़ता है। जाड़े की कँपा देने वाली ठंढड में भी उसे पहाड़ की चोटी तक पहुँचाना होता है और ऐसा लगता है कि वह प्रकृति को चुनौती दे रहा है ।

कुली के माथे पर एक काले रंग की टोपी है जो गंदी है और जिस पर पसीने के दाग पड़ गए हैं । उसके शरीर को पिस्सुओं ने अपना घर बना लिया और जूँ तथा मक्खियों की यह शरण -स्थली बनी हुई है । उसके बदन में गंधक मिश्रित तेज गंध निकलती रहती है। पर मंदबुद्धि का वह मानव साहसी है । उसके अंदर में शक्ति है ।

चढ़ाई के क्रम में उसकी सांस फूलने लगती है और कभी-कभी अत्यधिक पसीना निकलने के कारण वह हाँफते लगता है। उसके मुंह से एक शर्म घोष की ध्वनि निकलती है ।कुली यहाँ श्रम घोष कर रहा है और वहां उस पहाड़ की ऊँची चोटी के किनारे खड़ी उसकी झोपड़ी में उसका बेटा ठंड से काँप रहा होता है । वह भूखा है और उसकी मां जंगल में अंगूर की लता की खोज में निकली है ताकि वह बेटे की भूख मिटा सके। कुछ कंटीली झाड़ियाँ भी वह एकत्रित करेगी ताकि वह उससे ईंधन का काम ले सके ।

अपने अंतिम छंद में कभी कहता है कि — कुली ने प्रकृति को जीत लिया है । मानव और प्रकृति के संघर्ष में वह एक विजेता के रूप में खुले आकाश के नीचे अनगिनत तारों के बीच रात की चादर और सो रहा है । थकान उसे गहरी नींद में सुला देती है— ऐसा लगता है कि वह निंद्रा के एक बड़े साम्राज्य पर राज कर रहा है और एक शासक की तरह उसका उपयोग करता आनंद में लेब है।

 

error: