POLYTHENE BAG

Durga Prasad Panda

 

Summary In English

The poet in this poem has tried to throw high on the bad effects of ‘ polythene ‘ on the environment. As we know the polythene and its products have invaded our day to day living and without carrying regarding its I’ll effects. We have adopted this material is part of our life. The poet has tried to find out as to how the nature of polythene and that of human life is almost the same. There is same correlation between human emotions and a simple thing like polythene.

The poet says that a man gets hurt and the pain never subsides insides like a polythene bag which never gets dissolved in the crust of the earth.

When a polythene bag is touched it makes a shrill noise , when it bums it emits a poisonus. If a wound by generates inside the heart by somebody’s painful act, it never dies.

When a polythene bag comes into, contact of fire, it immediately melts down. The ‘ hurt ‘ behaves in the same manner in human’s body. It melts with slightest of warmth. But then again the pain inside the garbage him unseen by others for – long time. Only the pain caused by the hurt comes back off and on giving a feeling of agony and suffering.

 

कविता का सारांश

 

दुर्गा प्रसाद सिन्हा का उड़िया साहित्य में एक महत्वपूर्ण स्थान है । यद्यपि मुख्य रुप से श्री सिन्हा का एक भाषा विद है पर वह अंग्रेजी में काव्य रचना भी करते हैं । कभी – कभी भी उड़िया कविता का अंग्रेजी में अनुवाद या फिर अंग्रेजी कविता का उड़िया भाषा में भी अनुवाद करने में रूचि रखते हैं। उनकी प्रसिद्ध काव्यकृतियाँ हैं— ‘ सावरणी ‘ और ‘ रेज ‘, ‘पॉलिथीन ‘बैग की थैली यानी बैग को केंद्रित कर लिखी गई है । पॉलिथीन आधुनिक युग का एक आवश्यक अंश बन गया है पर इस रसायनिक उत्पादन का वातावरण पर विपरीत प्रभाव या दुष्प्रभाव स्पष्ट है। कवि ने मानवीय संविधान ओ की तुलना इस सांसारिक पदार्थ से की है।

मनुष्य के हृदय पर पड़ा आघात पाॅलीथीन की एक थैली की तरह है जो मिट्टी की धरातल की तरह मनुष्य के अंतः स्थल में पड़ा रहता है पर कभी-कभी सड़क नहीं है या अपना रूप बदलता नहीं है ।

पाॅलीथिन को छूने से जैसा एक कर्कश, शीघ्र ध्वनि निकलती है ,जैसे पॉलिथीन के जलने से एक जहरीले धुएँ की तरह गंध निकलती है और जैसे अगर उस बैग को यूँ ही पड़ा रहने दिया जय तो यह वातावरण को प्रदूषित करता है , उसी प्रकार हृदय के अंदर का घाव मनुष्य के मर्म को आघात पहुंचाता है और प्रदूषित करता है ।

पॉलिथीन बैग की तरह उसका हृदय भी थोड़ी सी गर्मी से भी पिघल जाता है । पॉलिथीन बैग आग की गर्मी को सहन नहीं कर पाता ।

परंतु कचरे के अंदर से जो बाहर से दिखायी नहीं देता रोग के कीटाणु की तरह अंदर ही अंदर बढ़ता जाता है । पर लाचार व पॉलिथीन बैग उस पूरे की डेट में दवा पड़ा रहता है । केवल आघात से उपजा दर्द ,बार -बार ‘ टीस ‘ मारता है। यह पीड़ा अत्यंत असहनीय होती है।

error: