LITTLE GIRLS WISER THAN MAN
Leo Tolstoy
Summary In English
The story teller starts with a note on season. He save ” It was an early Easter” . After winter snow still lay in the yards but melting had started and water from the melting snow has started running in the streams down the village street .
Two little girls for different houses meet in a lake where dirty water had accumulated running the form yards and the bed made it a small shallow pond . The one was a little bigger a then the order.Their mothers had dressed them in new frocks with red kerchiefs in there hand. They felt proud of their dresses and showed their finery to each other. They had just come out of the church. Soon they thought of playing in the water and just wanted to the enter into the puddle. The elder one asked the smeller not to be do that because that will spoil the shoes and stockings. She said that mother would get angry and would you. she asked Malasha to take off the shoes and stocking. Akoulya took off her shoes and stockings .Both of them picked up their skrits and started walking the water crossing each other. The water came up to Malashis ankled and she said the water is deep. ‘I am afraid ‘. Akoula advice Malasha not to splash and work carefully.
She had hardly said this when Malasha plumbed down her foot so that the water splashed night on on Akoulya’s frock. The frock of Akoulya was splashed. The water went upto her eyes and nose. Akoulya got angry on Seeing her frocks condition. She ran after Malasha to beat her and then to fly away home. In between Akoulya’s mother arrived at the scence and seeing the condition of her frock and face said: you naughty dirty girl .what have you been doing?
Akoulya blamed Malasha for this condition of her.
This energed Akoulya’s mother and she struk Malasha on the back of her neek. Malasha Started crying and her mother came out of her house.
She started scolding her nighbour for this state of affair.War of words started between the two mothers and it attracted man woman at the sence. A war of shouts followed amongst the crowd. They started quarrelling and almost came to blows. The grandmother of Akoulya steps and tries to calm them. She said: Is it right to behave so ?”
Para 15 to 20 : The men and women would not listen to the woman and nearly knocked her off. While this ugly scene was being enacted Akoulya wiped the mud off her frock, went to the puddle and started making a channel with the help of stone so that the puddies water could flow to the through that channel. Malsha also joined her in this endeavour with a wooden chip. The channel turned into a reality and water started flowing towards the place where the old woman was standing to pecify the crowd. Both Malash and Akoulya started chasing each other with the wooden clip flowing in the current of the channel.
The girls then ran straight into the crowd and with sense of authority and heigh responsibility told them .” Are you not ashamed of yourselves ? when they themselves have foregotten all about it and are playing happily together.” The writer says: These little souls are wiser than those men and women. The men locked at the little girls , get asked and laughing and themselves walked back their home.
पाठ का सारांश
सर्वप्रथम कहानीकार मौसम का वर्णन करता है । वह कहता है ‘ईस्टर’ के आने की सूचना पहाड़ों से पिघलते बर्फ से मिल गई थी पर अभी भी कहीं-कहीं मैदानों में बर्फ की परतें परी हुई थी ।पिघलती बर्फ का पानी गांव की सड़कों पर आ गया था और कहीं -कहीं चल जमाव से पानी ने एक छोटे जलाशय का रूप ग्रहण कर लिया था।
दो छोटी-छोटी बच्चियाँ अपने-अपने घरों से निकलकर वहाँ पहुँचती है जहाँ गंदला पानी इकट्ठा हो गया था ।उन बच्चियों में एक बड़ी और एक छोटी थी। इन बच्चियों की माताओं ने आज अच्छे-अच्छे चटकीले रंग के कपड़े पहनाये थे और उनकी हाथों में एक रुमाल भी था। बच्चियाँ अपने-अपने परिधान पर गर्व कर रही थीं। वे आज गिरजाघर से होकर आयीं थीं। उन्होंने खेलने की सोची और वहाँ बने जलाशय में प्रवेश करने का मन बनाया। बड़ी बच्ची ने छोटी बच्ची को ऐसा करने से मना किया क्योंकि उन्होंने पैरों में जूते मौजे डाल रखे थे । पानी में जूते-मौजे भींग जातीऔर फिर माँ की डांट पड़ती। अकुल्या ने अपने जूते मौजे निकाल लिए और मालाशय भी ऐसा ही करने को कहा। उन्होंने अपने फ्रॉक को उठा लिया और पानी में चलने लगे। पानी का स्तर मलाशय के ठेहुने तक पहुंच गया और उसने कहा—” मुझे डर लग रहा है, लगता है पानी गहरा है ।अकुल्या ने सलाह दी कि वह सावधानीपूर्वक पानी में चले और उसमें उछाल लाने की धृष्टता न करें। अकुल्या ने अपने शब्द पूरे भी नहीं किए थे कि मलाशा एक जोर की छपाक लगाई और पानी उछलकर और पुलिया के पर्व पर गंदा कर गया। उसकी आँख और नाक तक में गंदा पानी चला गया था। अपने नये फ्रॉक की दुर्दशा अकुल्या क्रोधित हो गयी और मलाशय को मारने दौड़ी। इसी बीच अकुल्या की माँ वहाँ आ धमकती है और अपनी पुत्री की हालत देखकर पूछ बैठते हैं कि वे लोग यहाँ क्या कर रहे हैं ? अकुल्या की माँ उन्हें बदमाश गंदी लड़की कहकर संबोधित करती है। अकुल्या अपनी इस हालत के लिए मलाशा पर दोष लगाती है।अकुल्या की माँ अपनी बात सुनकर क्रोध में आ जाती है और आशा की गर्दन के पीछे एक चाटा जड़ देती है। मलाशय रोने —चिल्लाने लगती है । उसकी चिख सुनकर उसकी माँ वहाँ पहुँच जाती है और दो पड़ोसियों मे वाक्ययुद्ध प्रारंभ हो जाता है ।शोर सुनकर गाँव के अन्य पुरुष और महिलाएँ वहाँ पहुँच जाते हैं और तू -तू, मैं- मैं घोष के साथ वे आपस में गूंथ जाते हैं। उनके बीच मारपीट आरंभ की स्थिति उपस्थित होती है कि इस बीच अकुल्या की बुढ़ी दादी वहाँ उपस्थित होती है। बूढ़ी दादी उन्हें शांत करने की चेष्टा करती है और कहती है —क्या आज के दिन ऐसा करना शोभनीय है ? दादी की बात सुनने को वहां कोई तैयार नहीं था।स्थिति यहाँ तक पहुँच गयी कि इस झगड़े में दादी ही धक से गिर जाएगी। जब यह दृश्य चल रहा था, उसी समय अकुल्या वहाँ से अलग हो गयी। उसने अपने फ्राॅक पर लगे धब्बों को पोंछ लिया और उस जलाशय में चली गयी। उसने एक पत्थर उठाया और जलाशय के मुहाने पर की मिट्टी हटाने लगी। अकुल्या उस जलाशय से एक धारा निकालकर आगे की ओर ले जाना चाहती है। उसे ऐसा करता देख मलाशा इस प्रयास में सहयोग देने को आतुर हो गयी। एक चैनल बनाने के लिए मलाशा ने एक लकड़ी के टुकड़े से मार्ग का निर्माण करना शुरू किया ।फिर क्या था —धारा बन गई और पानी जला से से निकलकर वहाँ पहुँच गया जहाँ बूढ़ी दादी लोग को शांत करने का प्रयास कर रही थी ।अकुल्या और मलाशय उस धारा के प्रवाह में बहते लकड़ी के टुकड़े के पीछे-पीछे दौड़ने लगे धारा के भाव को देखकर प्रफुल्लित हो रहे थे ।दोनों बच्चे सीधा दौड़कर उस भीड़ के पास पहुँचे और उत्तरदायित्वप शैली में अधिकार के साथ उन्हें संबोधित करते हुए कहा —”आपलोगों को अपने किए पर शर्म नहीं आती ?जब हम दोनों उस घटना को भूल चुके हैं और प्रसन्न होकर आपस में खेल रहे हैं तो फिर आप को क्यों कष्ट हो रहा है ?”
लोगों ने इन बच्चियों की ओर देखा, शर्मिंदा हुये और अपने आप पर हँसते हुये अपने घरों को वापस हो गये।
अंत में लेखक कहता है — ये छोटी बच्चियाँ इन बड़े लोगों से जो यहाँ एक छोटी बात पर युद्ध करने को उतारू थे ,ज्यादा बुद्धिमान हैं ।