ONCE UPON A TIME
Toni Morrison
Summary In English
This piece entitled ‘ Once upon a time ‘ is an extract of a speech delivered by Toni Morrison. Toni Morrison through his speech has tried to explain as to how the practice and usage of language can bring big revolution in the world. The immediate sorrounding also gets changes also changes through the use of a particular language.
The knowledge gets absorbed through and at the same time it entertaining . He emphasises that the language should be living and vibrant.
The writer has tried to prove his point through a short story starting. ” Once upon a time here was an old woman, blind but wise. May be it was an old man, a guru who used to treat restless children.
But in the version he had read it was a woman who was the daughter of a slave, black American and lived in a house out of town. In her tribal community she was regarded as a high priest whose words were law. She could make and break the law at the same time. Her fame had reached beyond the boundary of her neighbourhood.
One day same young people came to her place with the intention of disproving her power to see beyond. They also wanted to prove that she has no super natural power and she plays a fraud. They stood before her and one of them puts a question to the blind woman.
“Old woman, I hold in my hand a bird . Tell me whether it is living or dead ?” She does not answer and the question is repeated. The blind woman can’t see her visitors. She only knows through their voice that there is something in there hands. Apart from this nothing the bird you are holding is dead or alive but what I do know is that it is in your hands.” I chose to read the birds as” languages” and the woman as a ” practiced writer”.
The young visitors want to know from the blind woman as to what it is to be a woman so that we may know what it is to be a man. What it is to have no home in this place . To be away from the one you knew. What it is to live at the edge of towns that can not bear your company. So many other questions were also asked from the old woman.
She does not open her mouth. When the children finish speaking the woman breaks into the silence and says.” Trust you now, I trust you with the bird that is not in your hands because you have truly caught it. Look How lovely it is this thing we have done together.”
The writer comes to the conclusion through this story that language is common way of communication and it moves both ways.
पाठ का सारांश
वंश अपऑन ए टाइम शिक्षक इस निबंध के रचनाकार टोनी मैरिसन है श्री मनीषा ने अपने इस रचना के माध्यम से यह बताने की चेष्टा की है कि भाषा के प्रयोग के माध्यम से किस प्रकार कांति समाज में लाई जा सकती है एक भाषा के प्रयोग सेस्थानीय तौर पर भी सामाजिक परिवर्तन संभव है भाषा ज्ञान का संचय करता है और साथ-साथ या मनोरंजन का सशक्त माध्यम भी है भाषा के महत्व को रूपायित करने के लिए विद्वान लेखक ने एक कहानी को आधार बनाया है।
लेखक कहता है— किसी जमाने में एक वृद्ध महिला रहती थी वह महिला आंधी थी देख नहीं सकती थी पर सुन सकती थी।वह एक ब्लैक अमेरिकन की बेटी थी जो कभी गुलाम था। बुढ़िया नगर के बाहर अकेली एक कुटिया में रहते थे अपने का वलियों में इस महिला का बड़ा आधार था। उसकी बातों को आप लोग कानून की तरह मानते थे और कानून का निर्माण तथा उसे ध्वस्त करने का सम्मान अधिकार उसके पास था। एक दिन कुछ युवक उसके घर में अचानक आग दमकते हैं उनका एकमात्र उद्देश्य था, उस बुढ़िया की पराशक्ति को पराजित करना और उसे धोखेबाज सिद्ध करना। वे आकर बढ़िया से सीधा प्रश्न करते हैं — यह वृद्ध महिला! मेरे साथ में एक पक्षी है क्या तुम बात बता सकती हो कि या जीवित है या मृत? बुढ़िया बिना उत्तर दिए चुप रहती है।युवक अपना पश्न पुनः दोहराता हैं। वह वृद्ध महिलाओं ने आगंतुकों को देख नहीं पाती है।वह केवल उनकी आवाज से ही उन्हें जानने पहचानने की कोशिश करती है और यह भी अनुमान लगाती है कि उनके हाथ में कोई वस्त्र है। पर वह जीवित वस्तु है या मृत बताना बुढ़िया के लिए असंभव था।वृद्धा हनुमान की दुनिया का सहारा छोड़कर उस यंत्र का सहारा लेती है जिससे वह सा अनुमान के आधार को मूर्त रूप दिया जा सके।
यहांँ लेखक कहता है कि उसके हाथ का पक्षी ,भाषा है और बुढ़िया एक लेखिका। दोनों के संयोग से कोई मात्र मूर्त रूप लेता है। लेखक आगे कहता है— गुड़िया के पास आगे नहीं थी पर भाषा थी भाषा की अपनी विशेषता है कि जहां चीजों को आंखें नहीं देख पाती, भाषा उसे सहज में देख लेती है।यह भाषा का गुण है। लेखक कहता है” भाषा ध्यान का स्वरूप है।”
अंत में अपनी हार स्वीकार करते हुए युवा, बुढ़िया से कुछ अन्य प्रश्न पूछते हैं। महिला होने का क्या माने हैं? इसीप्रकार पुरुष होने का क्या अर्थ है? आप अपने लोगों से दूर, शहर के बाहर एकांतवास क्यों करती हो ?यहाँ तुम्हारा कोई साथ देने वाला क्यों नहीं है? उसका रहस्य क्या है ? युवा उस वृद्धा के रहस्यात्मक वातावरण से पर्दा उठाना चाहते थे?
अंत में बुढ़िया बोलती है— मेरा तुम पर विश्वास दृढ़ हो गया ।यह सच्चाई प्रकट हो गई कि तुम्हारे हाथ में कोई चिड़िया नहीं है ।तुम्हारी बातों से यह स्वत: स्पष्ट हो गया और हम दोनों ने मिलकर इस तथ्य और सत्य को उजागर किया ।यह सत्य कितना अनोखा कितना प्यारा है।
लेखक इस आलेख के माध्यम से भाषा की शक्ति को उजागर करता है और इस बात को स्थापित करता है कि भाषा का प्रवाह संप्रेषण के क्रम में दोनों तरफ से होता है।